प्रधानमंत्रीश्रम योगी मानधन योजना in Hindi | Pmkmy online registration, eligibility, benefits, online apply process details in Hindi 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना in Hindi | Pmkmy online registration, eligibility, benefits, online apply process details in Hindi 

देश में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकारी आई है तब से हर साल किसानों के लिए प्रत्येक वर्ष वित्तीय सहायता प्रदान करने से जुड़ी योजनाओं का शुभांरभ हुआ है। आज में आपको किसानों को बुढ़ापे में पैसों की तंगी को दूर करने वाली किसान पेंशन योजना के बारे में बता रहा हूं जो केंद्र सरकार द्वारा किसानों को 60 वर्ष बाद 3000 रूपए प्रति माह पेंशन प्रदान करनें के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत 31 मई 2019 को गई है।

महत्वपूर्ण बिन्दु :- hide
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 | Pm shrm yogi mandhan yojana in hindi
पीएम किसान मानधन योजना 2022 की शुरुआत | Mandhan.in shramyogi

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022 | Pm shrm yogi mandhan yojana in hindi

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को किसान पेंशन योजना भी कह सकते है क्योंकि इस योजना में जुड़ने वाले छोटे व सीमांत किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रूपए प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिसके लिए किसानों को एक हिसाब से कोई प्रीमियम राशि का भुगतान नहीं करना पड़ेगा और ना ही किसानों को किसी प्रकार का फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स देने पड़ेगे क्योंकि pm kishan mandhan yojana 2022 के अंर्तगत उन किसानों को जिनका रजिस्ट्रेशन pm सम्मान निधि योजना में उनको मिलने वाले 6000 रुपए सालाना में से प्रीमियम राशि का भुगतान सरकार द्वारा स्वयं कर दिया जाएगा।

इस प्रकार प्रधानमंत्री मानधन योजना 2022 पूरी तरह किसानों को पेंशन देने की योजना है जिससे किसानों को किसी प्रकार का आर्थिक स्थिति का सामना नहीं करना पड़े।

पीएम किसान मानधन योजना 2022 की शुरुआत | Mandhan.in shramyogi

प्रधानमंत्री मानधन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में 15 फरवरी को लागू किया गया जिसके तहत छोटे और मोझेले किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद प्रति वर्ष 36,000 रुपए सालाना देकर उनको पैसों की तंगी और आरामदायक जीवन जीने के उद्देश से शुरु की गई है।

Pm kishan mandhan yojana 2022 के तहत किसानों को आत्मनिर्भर बना कर उन्हें बुडापे में आने वाली सभी परेशानियों से छुटकारा देनी चाहती है।

Highlights of pmkmy

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022
लांच डेट15 फरवरी
प्रीमियम राशि55 रु – 200 रु
पेंशन राशि3000 प्रति माह
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mandhan.in
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना लेटेस्ट अपडेट्स | Pmkmy latest updates 

Pmkmy 2022 को मोदी सरकार ने आर्थिक तंगी से जूझने वाले छोटे और सीमांत किसानों की 60 वर्ष आयु को एक किसान पेंशन योजना के रूप में शुरु की गई जिसमे प्रिमियम की राशि उम्र के आधार पर भरनी होगी जो 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की है।

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में सरकार ने किसानों की प्रीमियम राशि का 50 % भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा।
  • Pm kisan pension yojana एक तरह से किसानों को बिना पैसे के पेंशन देने की योजना है जिसमे उन किसानों को किसी तरह का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी जिनको प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपए सालाना प्राप्त कर रहे है।
  • जिनको बिना योजना का फॉर्म भराए और बिना भुगतान के Pardhan mantri Kishan mandhan yojana का लाभ मिलेगा।
  • Pm shram Yogi Mandhan yojana की पेंशन का भुगतान भारतीय बीमा निगम के द्वारा किया जाएगा
  • Pmsym yojana में लाभार्थी की मृत्यु होने पर लाभार्थी की पत्नी या पति को परिवार पेंशन के रूप में पेंशन राशि की 50% राशि प्रधान हर महीने की जायेगी।

ये भी देखे –

Pm kishan mandhan yojana kya hai ? Pmkmy in hindi

प्रधानमंत्री के द्वारा शुरु की गई Pm Kishan mandhan yojana एक किसान के लिए बनाई गई योजना है जिसमे छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को छोटी राशि 55 रुपए से 200 रुपए की राशि उम्र के हिसाब से 60 वर्ष की आयु तक देने है जिसके बाद 60 वर्ष के बाद किसानों को प्रत्येक माह पेंशन के रूप में 3000 रुपए की राशि दी जाएगी जिससे वे अपना जीवनयापन कर सके और किसी पर आर्तमनिर्भर नहीं रहे।

अगर आप भी इस योजना में जुड़ना चाहते है तो आपकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकता है।

जाने प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना प्रीमियम राशि का भुगतान  | Pmkmy  premium details in hindi

  • Pmkmy premium का भुगतान उम्र के हिसाब से 55 रुपए से 200 रूपए जमा करवाने होंगे जिसके बाद 60 वर्ष की आयु बाद 3000 रूपए प्रति माह पेंशन राशि के रूप में दिए जाएंगे।
  • Pardhanmantri Kishan mandhan yojana का भुगतान किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को बिना भुगतान किए सरकार द्धारा दिए जाने वाले 6000 रुपए सालाना में से काट दिए जाएंगे जिससे किसान को अपनी जब से एक भी पैसे दिए बिना 3000 रूपए प्रति माह प्रधान की जायेगी।

इन्हें भी देखे –

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना important Points | Pm kishan mandhan yojana facts 

  1. पीएम किसान खाता वाले किसानों को बिना दस्तावेज़ के Pmkmy का लाभ उठा सकते है।
  2. किसान पेंशन योजना का लाभ बिना पैसे का भुगतान किए बिना उन किसानों को मिलेगा जो pm saman nidhi yojana के लाभार्थी हो।
  3. Pmkmy 2022 के अंर्तगत 10 करोड़ लोगो को फायदा दिया जाएगा जिसमे अभी तक 6.45 लाख लोग आवेदन करा चुके है ।
  4. फ्री किसान पेंशन योजना का मतलब होता है की किसानों को अपने जब से बिना एक पैसे दिए किसानों को फ्री किसान मानधन योजना का लाभ मिलेगा 
  5. सरकार के द्वारा प्रीमियम राशि का 50% भुगतान किया जाएगा एवं किसान को केवल शेष बची 50% राशि का भुगतान करना होगा

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2022 के लाभ और विशेषताएं

  1. Pmkmy 2022 में अगर किसान 60 वर्ष की आयु पूरी नहीं कर पाता है या परिपक्वता समय से पहले बंद करता है ,तो भी किसान को एक अच्छा रिटर्न राशि मिलेगी।
  2. सरकार द्वारा इसमें 50% प्रीमियम राशि की सब्सिडी दी जाती है ।
  3. Pardhan mantri shram yogi yojana में सरकार ने किसानों के अच्छे भविष्य को देखते हुए एक नया अपडेट दिया है जिसमे उन किसानों के जिनके pm kishan का पैसा आ रहा है ,तो उनको प्रीमियम राशि अपनी जेब से नही देनी पड़ेगी ।
  4. किसान के प्रीमियम की पूर्ति Pm kishan yojana की क़िस्त से हो जायेगी आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
  5. लाभार्थी की मृत्यु होने के बाद भी लाभार्थी की पति या पत्नी को पेंशन की आदि राशि 1500 रूपए मिलेंगे।

Pmsym Yojana 2022 की निकासी पर लाभ 

  1. पीएम किसान मानधन योजना 2022 में यदि कोई किसान 10 वर्ष से कम समय में निकासी करता है तो उसे योगदान का हिस्सा दिया जाएगा।
  2. यदि किसान 10 वर्ष से समय के बाद इस योजना से निकलता है तो उसे किया गया योगदान और उसपर बनने वाले ब्याज समेत दिया जाएगा।

Pmkmy में विकलांगता में लाभ

यदि लाभार्थी की किसी कारणवंश किसी दुर्घटना में विकलांगता आ जाए जिससे वे प्रीमियम नही भर पाए तो उनकी जगह उनकी पत्नी या पति भरके योजना का लाभ ले सकते है और यदि विकलांगता के कारण लाभार्थी प्रीमियम भरने में अशक्षम हो तो वो उसे जमा किए गए योगदान पर ब्याज समेत दिया जाएगा।

इस प्रकार प्रधान मंत्री श्रम योगी योजना 2022 एक प्रकार की देश हित और किसानों के हित में लागू की गई योजना है जिससे देश के अन्न्न दाता किसानों को बुढ़ापे में किसी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़े।

जाने कौन- कौन ले सकता है किसान पेंशन योजना का लाभ (पात्रता)

  1. Pmkmy 2022 का लाभ छोटे और सीमांत ले सकते है।
  2. जिनके 2 हैक्टर या उससे कम जमीन वाले किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
  3. प्रधानमंत्री मानधन योजना का लाभ 18 वर्ष से 40 वर्ष के किसान इसका फायदा ले सकते है जिनको 55 रूपए से लेकर 200 रुपए भरकर 60 वर्ष के बाद 3000 रुपए प्रति माह किसान रिटायमेंट योजना के रूप में मिलेंगे 

जाने ऐसे किसान जो प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ नहीं ले सकते (अपात्र)

जैसा की हमने ऊपर बताया था कि किसान पेंशन योजना या रिटायमेंट योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है , अब हम बताएंगे कि इसका लाभ कौन कौन नही ले सकता है अर्थात् pmkmy की अपात्रता क्या है –

  1. वे किसान जो राष्ट्रीय पेंशन योजना , कर्मचारिय राज्य बीमा निगम योजना , कर्मचारिय संगठन योजना आदि के अंतर्गत पहले से इनमे से किसी भी योजना का लाभ लेने वाले किसान Pm kishan mandhan yojana 2022 का लाभ नहीं ले पाएंगे 
  2. वे किसान जो केंद्र की प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (पीएमएलवीएम) के लाभार्थी भी जिसका लाभ नही ले पाएंगे।

किसान मानधन योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज 2 फोटो
  4. बैंक पासबुक
  5. आपका स्थाई पता प्रमाण पत्र 
  6. आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर 
  7. आयु प्रमाण पत्र
  8. जमीन की खसरा

For rs 3000 Pension join Pardhan Mantri Mandhan Yojana 2022 | किसान पेंशन योजना 6000

जैसा की आपको दिख रहा होगा की 3000 रूपए की पेंशन के लिए प्रधान मंत्री मानधन योजना से जुड़े जिससे आपको 60 वर्ष की उम्र के बाद प्रति माह 3000 रुपए की पेंशन आपको आर्थिक सहायता के रूप में दी जायेगी जिसमे आपको सिर्फ प्रीमियम राशि का 50% का भुगतान ही करना होगा बाकी के 50% प्रीमियम का भुगतान सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा ।

अगर आप भी इच्छुक हो प्रधानमंत्री मानधन योजना या किसान पेंशन योजना 6000 का लाभ लेने के लिए तो अपने पास के csc सेंटर पर जाकर आवेदन करे और योजना का लाभ ले ।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन | Pmkmy online ragistration

यदि आप प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो हमारे द्वारा आपको नीचे कुछ तरीके बताए जाएंगे जिनके द्वारा आप Pardhan Mantri Kishan Mandhan Yojana ragistration करवा सकेंगे –

1.स्वयं द्वारा Pmkmy online apply करना

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन
  • जिसके बाद आप Pmkmy 2022 के होम स्क्रीन पर चले जायेंगे 
  • जहा आपको होम स्क्रीन पर लॉग इन करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना पड़ेगा ।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन
  • जिसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा जहा पर आपसे मांगी गई सारी जानकारी को सही तरीके से और सही भरनी होगी।
  • उसके बाद वह जनरेट OTP के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन
  • जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो वहा आपको डालना पड़ेगा।
  • इस प्रकार आप स्वयं के द्वारा Pm kishan mandhan yojana में आवेदन सम्पूर्ण कर पाएंगे।

2.प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना ऑनलाइन आवेदन अप्लाई | Pmsym online ragistration csc

अगर आप स्वयं इसका आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप Pmsym csc Online apply के जरिए अपने पास के निकट के csc center पर जाकर करवा सकते है जिसके लिए नीचे बताया जा रहा है –

  1. सबसे पहले आपको आपके पास के csc center पर जाना होगा 
  2. Csc center पर जाने से पहले अपने सारे डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड , बैंक पास बुक आदि लेकर साथ रखे।
  3. Csc center पर जाने पर आपके सारे documents को csc अधिकारी को देने होंगे जिसके बाद csc agent आपका फॉर्म भरेगा
  4. जिसके बाद उम्र के हिसाब से आपको प्रीमियम राशि का बताया जाएगा।
  5. पहला प्रीमियम भुगतान फॉर्म करते समय ही कटेगा जो आपको csc agent को देने होंगे 
  6. पूरी तरह फॉर्म भर जाने के बाद और प्रीमियम का भुगतान होने के बाद आपको scs अधिकारी आपको आवेदन की एक प्रति देगा जिसको आपको भविष्य के हिसाब से अपने पास संभाल कर रखना होगी।

इस तरह आप Pmsym csc Online apply पूर्ण तरीके से कर पाओगे और आप प्रधानमंत्री मानधन योजना का लाभ ले सकोगे।

Pmsym card print

Pmsym card लाभार्थी को पूरी तरह पीएम मानधन योजना में रजिस्टर होने के बाद दिया जाता है जिसके माध्यम से भविष्य में किसी परेशानी का सामना लाभार्थी को नहीं करना पड़े।

Pmsym card print करके अपने पास रखे जो एक दस्तावेज़ की तरह होता है जो बताता है की आपने pmsym yojana के लाभार्थी हो ।

Pm Kishan Mandhan yojana status check

जैसा की हमने बताया कि आप कैसे पीएम किसान मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हो उसके बाद अगर आप अपना स्टेट्स देखना चाहते हो की मेरा पूरी तरह इस योजना मे रजिस्ट्रेशन हो चुका है या नहीं ,उसके लिए आपको Pm kishan mandhan yojana status check करना होगा – 

  1. सबसे पहले आपको pmkmy 2022 की ऑफिशल वेबसाईट पर जाना होगा 
  2. जिसके बाद आपको होम स्क्रीन पर 2 ऑप्शन दिखाई देंगे पहला होगा अप्लाई करने का और दूसरा होगा स्टेट्स चेक करने का , आपको दूसरे ऑपशन पर क्लिक करना है।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना रजिस्ट्रेशन
Pm Kishan Mandhan yojana status check
  1. जिसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको आपके मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालने होंगे
  2. जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा जिसको आपको वहा भरना होगा ।
  3. जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा आपको दिखाई देगा की आप पूर्ण तरीके से योजना में रजिस्टर हो चुके है या नही।

इस तरह आप पीएम किसान मानधन योजना का स्टेट्स चेक कर सकते है।

जाने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना बंद कैसे करे

अगर आप पीएम श्रम योगी मानधन योजना बंद करवाना चाहते हो तो आपको हमारे द्वारा तरीके बताए जा रहे है जिससे आप योजना से निकल सकते हो –

  1.  इसके लिए आपको अपने निकट के lic ऑफिस में जाना होगा और वह आपको लिखित में उनको लिख कर देना होगा की आप क्यों बंद कराना चाहते हो जिसके बाद आप इस योजना से बाहर निकल जाओगे और आपके अकाउंट से पैसे नही कटेंगे।
  2. दूसरा तरीका आप अपने बैंक में जाकर उनको लिखित में देकर Pm shram yogi mandhan yojana के अकाउंट से कटने वाले पैसों को रोक सकते है और योजना से बाहर निकल सकते है।

श्रम योगी पेंशन खाता संख्या

अगर आप अपने पेंशन खाता संख्या जानना चाहते है तो आपको अपने पास के csc center पर जाना होगा जहा आपको योजना से जुड़ने के समय दिए गए मोबाइल नंबर या आधार नंबर देने होंगे जिसके बाद csc agent के द्वारा सिस्टम में चेक करके आपको 

Pmsym account balance check करके बता देंगे।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना लिस्ट | Pardhan mantri kishan mandhan yojana list

Pmkmy 2022 सरकार की देश के किसानों को एक तोहफे की तरह है क्योंकि उन्हे बिना कुछ करे बुढ़ापे में पेंशन मिल रही है ।

Pardhan mantri kishan mandhan yojana की लिस्ट नीचे दी गई है आप उसपर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर या देख सकते हो |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना chart | Pm shram Yogi mandhan yojana chart

Pmsym 2022 के अंतर्गत उम्र के हिसाब से अंशदान देने के लिए सरकार द्वारा 55 से 200 रुपए के बीच देने होते है । हमारे द्वारा नीचे दी गई चार्ट में आपको आपकी उम्र के हिसाब से कितना अंशदान करना होगा |

 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना Pdf | Pmkym mandhan yojana pdf

केंद्र सरकार ने लोगो के बुढ़ापे में आर्थिक तंगी दूर करने और उनका सहारा बनने के उद्देश्य से Pm shram yogi yojana 2022 का शुभारंभ किया जिससे देश के लोग के बुढ़ापा में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

मेरे द्वारा नीचे आपको Pardhan Mantri shram Yogi mandhan yojana pdf मिलेगा जिसको आप डाउनलोड या देख सकते हो ।

Pmkmy 2022 हेल्पलाइन नम्ब

Joint Secretary and Director General (Labour Welfare) Ministry of Labour and Employment. Government of India

Helpline: 1800 267 6888, 14434

E-Mail: [email protected] | [email protected]



 

1 thought on “प्रधानमंत्रीश्रम योगी मानधन योजना in Hindi | Pmkmy online registration, eligibility, benefits, online apply process details in Hindi ”

Leave a Comment